इंग्लैंड की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ध्वस्त, क्राइस्टचर्च में इंग्लिश बल्लेबाजों ने मचाई चौकों-छक्कों की बरसात

क्राइस्टचर्च: ENG vs NZ T20 Match Highlights: क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऐसी आतिशी बल्लेबाजी की कि कीवी गेंदबाजों के पसीने छूट गए। 20 ओवर में इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन ठोक दिए और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का न्यूजीलैंड का फैसला उल्टा पड़ गया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। फिल सॉल्ट ने 56 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 85 रन ठोके, वहीं कप्तान हैरी ब्रुक ने महज़ 35 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी।
मध्यक्रम में टॉम बैंटन (29) और जैकब बेथेल (24) ने तेज रफ्तार से रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। कीवी गेंदबाजों में सिर्फ काइल जैमीसन कुछ हद तक असरदार दिखे, जिन्होंने 47 रन देकर 2 विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों की हालत इतनी खराब रही कि उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर चली गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। इंग्लिश गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से रन बनाना मुश्किल कर दिया। परिणामस्वरूप पूरी कीवी टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई और मुकाबला एकतरफा बन गया।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने न सिर्फ सीरीज़ में बढ़त बनाई बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उनका टी20 आक्रमण किसी भी पिच पर कहर बरपा सकता है।