छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार: सुकमा में 27 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 50 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति, संवेदनशील नीतियों और सुरक्षा बलों के निरंतर प्रयासों से नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार जारी है। इसी क्रम में सुकमा जिले में आज 50 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित कुल 27 सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह कदम न केवल नक्सल हिंसा के अंत की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि बस्तर अंचल में विश्वास, सुरक्षा और विकास के नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी है।
आत्मसमर्पण नीति और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ की सफलता...
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पीएलजीए बटालियन नंबर-01 के हार्डकोर नक्सलियों सहित विभिन्न स्तरों पर सक्रिय माओवादियों का आत्मसमर्पण, राज्य शासन की “नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “नियद नेल्ला नार योजना” की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि शासन की संवेदनशील पहल, निरंतर स्थापित हो रहे सुरक्षा शिविरों और वनांचलों में प्रशासन के प्रति बढ़ते जन-विश्वास से यह परिवर्तन संभव हुआ है।
गढ़चिरौली से भी आई बड़ी खबर: 60 नक्सलियों ने छोड़ा हथियार...

गढ़चिरौली में कुख्यात माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू समेत 60 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, नक्सलवादी विचारधारा पर एक और निर्णायक प्रहार साबित हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारे शौर्यवान सुरक्षा बल दिन-रात अदम्य साहस और अनुशासन के साथ इस संघर्ष को अंजाम दे रहे हैं और सफलता प्राप्त कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री साय: बंदूक छोड़ने वालों को दिया सम्मानजनक जीवन का अवसर...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार ने उन लोगों को, जो हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं, सम्मानजनक जीवन का अवसर दिया है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल नक्सलवाद का अंत नहीं, बल्कि उन क्षेत्रों में स्थायी शांति और विकास की स्थापना करना है, जहाँ कभी भय और हिंसा का साया था।” उन्होंने बताया कि आज वही इलाके अब संवाद, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
सुरक्षा बलों की वीरता से बस्तर में लौटा विश्वास...
राज्य के पुलिस बल, डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रणनीतिक कौशल और वीरता से इस संघर्ष को निर्णायक मोड़ पर पहुँचा दिया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन सुरक्षाबलों के साहस, अनुशासन और समर्पण ने बस्तर में विश्वास और स्थायित्व का माहौल स्थापित किया है।
‘नक्सल मुक्त भारत’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा देश...

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत अब ‘नक्सल मुक्त राष्ट्र’ के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार इस राष्ट्रीय संकल्प को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ा रही है।”