प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ रायगढ़ का घर, दिनेश सिंह बने ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल

रायगढ़। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आज आम नागरिकों के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और आर्थिक राहत का नया अध्याय लिख रही है। इसी योजना ने रायगढ़ शहर के मां नगर कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार सिंह के जीवन में भी उजाला भर दिया है।
मई 2025 में श्री सिंह ने इस योजना के अंतर्गत अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित कराया। योजना की पारदर्शी प्रक्रिया और सरकारी सहयोग से उन्हें बैंक से ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आई। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की तत्परता से उनका सोलर सिस्टम समय पर इंस्टॉल और चालू हो गया। निर्धारित अवधि में सरकारी सब्सिडी राशि भी उनके खाते में जमा हो गई।
बिजली बिल में आई क्रांतिकारी कमी...
दिनेश कुमार सिंह बताते हैं कि पहले उनका मासिक बिजली बिल ₹2500 से ₹3000 तक आता था, लेकिन सोलर प्लांट लगने के बाद खर्चों में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
- जून माह में: –₹130
- जुलाई में: –₹205
- अगस्त में: –₹350
- सितंबर में: –₹550
अब वे न सिर्फ मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं, बल्कि ग्रिड को अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर रहे हैं।

स्वच्छ ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण में योगदान...
श्री सिंह ने कहा कि,
“सोलर प्लांट लगाना मेरे लिए आर्थिक रूप से लाभकारी तो है ही, साथ ही इस बात की भी खुशी है कि मैं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे पा रहा हूं।”
‘हर घर सोलर, हर घर उजाला’ की ओर मजबूत कदम...
यह योजना केंद्र सरकार के ‘हर घर सोलर, हर घर उजाला’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ में एक बड़ा परिवर्तन ला रही है। हजारों परिवार अब सौर ऊर्जा के माध्यम से मुफ्त और स्वच्छ बिजली का लाभ उठा रहे हैं, जिससे न केवल आर्थिक बचत हो रही है बल्कि राज्य में हरित ऊर्जा क्रांति भी तेजी से आगे बढ़ रही है।