मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित कार्रवाई से खजरीढाप में बहाल हुई बिजली आपूर्ति

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, बगिया ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। कैंप कार्यालय की तत्पर पहल से विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत खजरीढाप स्थित गांधी चौक मोहल्ला में कई दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति को पुनः शुरू कर दिया गया है।
खराब ट्रांसफार्मर बना था परेशानी का कारण...
पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी थी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही थी। ग्रामीणों ने समस्या की जानकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, बगिया को दी, जिसके बाद मामले को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए विद्युत विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कैंप कार्यालय के हस्तक्षेप से विद्युत विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल कर दिया।

ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार...
बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
ग्रामीणों ने कहा कि
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की तत्परता से हमारी समस्या कुछ ही घंटों में हल हो गई। अब हमें बिजली कटौती की परेशानी से राहत मिली है।
जनसुनवाई और त्वरित समाधान का भरोसेमंद केंद्र बना बगिया कैंप कार्यालय...
यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनसामान्य की समस्याओं की सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए बगिया में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थापित किया है। इस कार्यालय के माध्यम से बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जनता के बीच इस पहल से सरकार पर विश्वास और जनसंपर्क दोनों मजबूत हुए हैं। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अब ग्रामीणों के लिए “समाधान का केंद्र” बनता जा रहा है।