रायपुर में आबकारी विभाग के नियम सिर्फ कागजों तक सीमित, देर रात तक परोसी जा रही शराब, कहीं लगे हैं ऑफर्स के बोर्ड, देखें Video…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग द्वारा बार संचालकों के लिए शराब परोसने को लेकर बनाए गए नियम अब सिर्फ दिखावे भर रह गए हैं। आबकारी विभाग की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बार में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक ही ग्राहकों को शराब परोसी जा सकती है। लेकिन शहर के कई बार संचालक इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ताजा मामला रायपुर के अंगेठी बार का है, जो आबकारी अधिकारी टेक राम कुर्रे के अधीनस्थ आता है। बता दें कि बार बंद होने के बावजूद देर रात करीब 1:30 बजे तक अंगेठी बार में बगल के दरवाजे से ग्राहकों को शराब परोसी जाती रही। स्थानीय लोगों की मानें तो यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि लंबे समय से यहां ऐसा ही हो रहा है।
इस बात की शिकायत हमारे द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो बार संचालक पर कोई कार्रवाई की गई और न ही विभाग ने मौके का निरीक्षण किया। सवाल यह है कि जब राजधानी में ही इस तरह नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो फिर छोटे जिलों और कस्बों में हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
लोगों का कहना है कि विभागीय नियम महज कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। अधिकारियों की आंखों के सामने देर रात तक शराब परोसी जाती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ फाइलों में ही खानापूर्ति की जाती है।
वहीं अगर दूसरे बार की बात करें तो पचपेड़ी नाक के आसपास कई बार ऐसे भी हैं जो नियम विरुद्ध जा कर ऑफर्स के बोर्ड, बैनर लगा कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी बार किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार या ऑफर्स का बोर्ड नहीं लगा सकता।
अगर कोई ऐसे करता है तो वह विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का उलंघन कर रहा है। औऱ विभाग के अधिकारियों द्वारा उनपर कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन राजधानी रायपुर में नियमों की धज्जियां उड़ाना अब आम हो गया है। देर रात तक शराब बेचे जा रहे हैं। कहीं ऑफर्स के बोर्ड लगा कर लोगों को शराब और अधिक मात्रा में पीने के लिए प्रेरित किए जा रहे हैं।