रायगढ़ में विकास की नई उड़ान: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया भूमि पूजन

रायगढ़। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा है कि रायगढ़ में आम नागरिकों के लिए शहरी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में अधोसंरचना का निर्माण गति से हो रहा है और रायगढ़ को सुंदर व व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
भूमि पूजन और विकास कार्य...
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ शहर के वार्ड 41 तुर्कूमुड़ा में 48.44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड और 10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण का भूमि पूजन समारोह में उद्घाटन किया। साथ ही, संतोषी मंदिर के पास छठ घाट निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा भी की।

शिक्षा और युवाओं के लिए सुविधाएँ...
ओ.पी. चौधरी ने बताया कि रायगढ़ जिला प्रयास विद्यालय का संचालन कर रहा है, जहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है।
- राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी सुविधा के लिए नालंदा परिसर का निर्माण भी किया जा रहा है।
- संगीत महाविद्यालय और ऑक्सीजोन जैसे अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो चुका है।
किसानों और गरीबों के लिए पहल...
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए धान की खरीद 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से की जा रही है। इसके अलावा, किसानों को दो साल का बोनस भी दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत रायगढ़ जिले के 1200 से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या और काशी सहित अन्य तीर्थों का दर्शन किया।

आवास और नागरिक सुविधाएँ...
राज्य सरकार के गठन के बाद कई गरीब परिवारों के लिए आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है और उनका कार्य तेजी से जारी है, जिससे लोगों का पक्का मकान पाने का सपना साकार हो रहा है। इस अवसर पर रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।