मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने इन्वेस्टर समिट और सम्राट विक्रमादित्य नाट्य मंचन का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में निवेश और संस्कृति दोनों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नवंबर में वाराणसी में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सम्राट विक्रमादित्य की जीवनी पर आधारित नाट्य मंचन भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा –
सम्राट विक्रमादित्य को सुशासन और न्यायप्रियता के लिए जाना जाता है। यह नाट्य मंचन जनता को उनके आदर्शों से अवगत कराएगा।
दिल्ली में भी हुआ था नाट्य मंचन...
इसके पहले, दिल्ली के लाल किले पर भी सम्राट विक्रमादित्य का नाट्य मंचन किया गया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
भोपाल में हुआ था ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...
इससे पहले 24–25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित किया गया था। इस दो दिवसीय समिट में 60 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हुए। समिट में कुल 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ था।
राज्य सरकार ने इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए विशेष एक्शन प्लान भी जारी किया है, ताकि मध्य प्रदेश में औद्योगिक और आर्थिक विकास को तेजी मिल सके।