बालोद में राष्ट्रीय राजमार्ग 930 का निर्माण कार्य हुआ पूरा, सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित

बालोद। बालोद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के झलमला से शेरपार तक का निर्माण कार्य संपूर्ण रूप से पूरा कर लिया गया है। इससे जिले और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हुई है।
शेष मार्ग के लिए स्वीकृति और तैयारी...
लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद के अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार छारी ने बताया कि पैकेज-01 (झलमला से शेरपार) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पैकेज-02 (शेरपार से महाराष्ट्र सीमा) का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। पुरूर से झलमला तक शेष मार्ग के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है और डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।
इस मार्ग के पूर्ण होने से बालोद जिले के साथ-साथ पड़ोसी सीमावर्ती जिलों और पूरे छत्तीसगढ़ को बेहतर यातायात सुविधा मिल पाएगी।
परियोजना को मिली केंद्रीय और राज्य स्तर की सहयोग...
इस परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और क्षेत्रीय सांसद भोजराज नाग के प्रयासों से स्वीकृति और बजट प्राप्त हुआ।
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन में कार्य को शीघ्र पूरा करने की कार्रवाई जारी है।
यातायात और विकास में होगा सुधार...
राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के पूरा होने से
- जिले के अंदर और बाहर आवागमन सुरक्षित और आसान होगा
- व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी
- सीमावर्ती जिलों के लोगों और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी



