बेटी के सपनों को मिली नई उड़ान, माँ की आँखों में छलक आई खुशी

रायपुर। कभी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाली नंदिनी यादव आज अपनी बेटी प्रतिज्ञा को अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में पढ़ते देख गर्व से भर उठी हैं। यह सपना पूरा हुआ है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शुरू की गई अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के माध्यम से।
मजदूर माँ का अधूरा सपना हुआ पूरा...
नंदिनी यादव बताती हैं कि उनकी सबसे बड़ी चाहत थी कि बिटिया भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े। आर्थिक तंगी के कारण यह सपना अधूरा रह गया था। लेकिन जब प्रतिज्ञा का चयन अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना में हुआ तो उनकी आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े।
“यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा है। अब मेरी बच्ची का भविष्य संवर जाएगा।” – नंदिनी यादव
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नंदिनी ने भावुक होकर अपनी खुशी साझा की। सीएम साय ने बेटी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह योजना श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

बेटी का सपना – देश सेवा...
प्रतिज्ञा का सपना है कि वह बड़ी होकर भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे। इंग्लिश मीडियम शिक्षा और बेहतर संसाधन अब उसे अपने लक्ष्य तक पहुँचने का हौसला दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही सपनों से देश का भविष्य मजबूत होता है।
योजनाओं ने बदली जिंदगी...
नंदिनी बताती हैं कि उनके परिवार को सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिला है –
- प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान।
- उज्ज्वला योजना से रसोई गैस कनेक्शन।
- सास को सिलाई मशीन।
- महतारी वंदन योजना से नियमित आर्थिक सहयोग।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने परिवार को नया जीवन दिया है – “सरकार की योजनाएँ हमारे लिए संबल बनी हैं, यही सच्चा अंत्योदय है।”
अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना – भविष्य की गारंटी...
इस योजना के तहत छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाती है। हज़ारों श्रमिक और गरीब परिवार अब निश्चिंत हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।
यह कहानी केवल नंदिनी और प्रतिज्ञा की ही नहीं, बल्कि उन हज़ारों परिवारों की है जिनके सपने सरकार की योजनाओं से हकीकत में बदल रहे हैं।