दुर्ग में भगवा झंडा विवाद: पुलिस और आर्मी जवान में भिड़ंत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मचानदूर गांव में एक विवाद गरमाया है। आरोप है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुलिसकर्मी घर में लगे भगवा झंडे को हटाने पहुंचे, इसी दौरान आर्मी जवान कौशल निषाद से झड़प हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
मचानदूर चौकी क्षेत्र में रहने वाली नेहा निषाद ने बताया कि शुक्रवार की रात दो पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और भगवान राम का झंडा हटाने की कोशिश की। इस दौरान उनके बेटे कौशल निषाद, जो आर्मी में पदस्थ हैं और छुट्टी पर घर आए थे, उन्होंने इसका विरोध किया। नेहा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे का कॉलर पकड़कर गाली दी और थाने ले जाने की धमकी भी दी।
परिवार का कहना है कि हिंदू परिवारों को अपने घरों में धार्मिक प्रतीक लगाने के लिए किसी और समुदाय से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
इस मामले में बजरंग दल ने भी पीड़ित परिवार का समर्थन किया। संगठन के संयोजक रवि निगम ने आरोप लगाया कि मचानदूर गांव में करीब 40-50 मुस्लिम परिवार रहते हैं, जबकि केवल दो हिंदू परिवार हैं, जिन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बजरंग दल ने जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की।
दुर्ग के एएसपी अभिषेक सिंह ने मामले में सफाई दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। साथ ही गांव में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच शुरू कर दी गई है और इसके लिए राजस्व विभाग को पत्राचार किया गया है।