सर्किट हाउस विवाद: वन मंत्री कश्यप पर मारपीट का आरोप, मंत्री ने दी सफाई

बस्तर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। कर्मचारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंत्री के आगमन पर गेट खोलने में देरी हुई, जिस पर मंत्री नाराज़ हो गए और कमरे में बुलाकर गालियां देने के साथ जूते से मारपीट भी की।
मंत्री ने आरोपों को किया खारिज...
इन आरोपों के बाद मंत्री केदार कश्यप ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि
सर्किट हाउस में किसी तरह की मारपीट नहीं हुई। कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और हमें बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रही है।
कांग्रेस का हमला...
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि
केदार कश्यप पहले भी 2018 में दंतेवाड़ा में एक अधिकारी से मारपीट कर चुके हैं। मंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। जब तक वह पद पर रहेंगे, निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
भाजपा का पलटवार...
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेता टंकराम वर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस चुनावी हार से हताश है और मुद्दा नहीं मिलने पर बेबुनियाद आरोप लगाकर मंत्री कश्यप की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है।