श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा: आफताब ने इस चीज से काटा था हड्डियों को, एम्स में हुआ पोस्टमार्टम एनालिसिस…

दिल्ली। दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस आज हर किसी को याद है किस तरह एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के शरीर के 35 टुकड़े किए थे। आज इस केस के बारे में कोई भी सुनता है तो उसकी रूह कांप जाती है इसी केस के बारे में एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम एनालिसिस से पता चला है कि श्रद्धा की हड्डियों को आरी से काटा गया था. मंगलवार को दिल्ली एम्स में हुई पोस्टमार्टम एनालिसिस से यह जानकारी सामने आई है।
हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर की 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम एनालिसिस करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. दिल्ली पुलिस जनवरी के आखिरी सप्ताह में साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
कथित तौर पर श्रद्धा वॉकर की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने कर दी थी. हत्या के बाद आफताब ने कथित तौर पर उसके शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था. इससे पहले उसने शव के टुकड़ों को घर में फ्रिज में रखा था।
आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल और गुरुग्राम में हड्डियां बरामद की थीं. पिछले महीने एक डीएनए टेस्ट में इन हड्डियों के श्रद्धा के होने की पुष्टि हुई थी. डीएनए टेस्ट के लिए श्रद्धा के पिता के सैंपल का इस्तेमाल किया गया था. पुष्टि के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में हड्डियों का पोस्टमार्टम किया गया।