छत्तीसगढ़ का हाई-प्रोफाइल ड्रग केस : इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक की गिरफ्तारी पर BJP का वार Congress में मचा हाहाकार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले ने हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने रायपुर की रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मुंबई, दिल्ली और पंजाब से मंगाए जाने वाले नशीले पदार्थों की सप्लाई राजधानी के क्लब, पब और फार्महाउस में होने वाली नाइट पार्टियों तक की जाती थी।
मुंबई से हुई गिरफ्तारी…
पुलिस ने नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित होटल, क्लब और पब में उसका लगातार आना-जाना रहता था और वहीं से युवाओं को ड्रग्स की लत लगाई जाती थी।
BJP का कांग्रेस पर वार...
नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद राजनीति भी गर्मा गई है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि ड्रग्स नेटवर्क को कांग्रेस का संरक्षण मिला हुआ है।
वीडियो में नव्या के कथित तौर पर शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ पार्टी करने के सबूत दिखाए गए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि
पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह को कांग्रेस का संरक्षण मिला है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चुप हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का बयान...
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा…
कांग्रेस हमेशा झूठ और भ्रम फैलाने का काम करती है। अगर ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेताओं का कनेक्शन है तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी चाहिए। जनता को धोखा देना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
कौन है नव्या मलिक?
रायपुर के कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली नव्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उसका खुद का इंटीरियर डिजाइन और फैशन डिजाइन का कारोबार भी है। जांच में सामने आया कि नव्या का होटल और क्लब कारोबारियों से सीधा संपर्क था और वह पार्टियों में युवाओं को ड्रग्स उपलब्ध कराती थी। पुलिस को शक है कि नव्या ने बड़े घरों के युवक-युवतियों को पहले अपने साथ पार्टी कराकर और फिर ड्रग्स सप्लाई कर जाल में फंसाया।
लग्जरी लाइफस्टाइल और हनीट्रैप की जांच...
नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद उसकी शानदार लाइफस्टाइल भी चर्चा में है। महंगे होटलों में पार्टियां, बड़े कारोबारियों के साथ विदेश यात्राएं और VIP नेटवर्क उसके लाइफस्टाइल का हिस्सा रहा है। पुलिस को शक है कि नव्या केवल ड्रग्स सप्लाई ही नहीं करती थी, बल्कि हनीट्रैप का हिस्सा भी हो सकती है।जांच में यह भी सामने आया है कि नव्या एक बड़े कारोबारी परिवार से जुड़ी हुई है, और संभव है कि कारोबारियों, अधिकारियों और नेताओं को फंसाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा रहा हो।
पुलिस की अगली कार्रवाई...
फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि नव्या किसके इशारे पर काम कर रही थी और रायपुर के किन VIP लोगों से उसके करीबी रिश्ते रहे हैं।