नवोदय स्कूल में 10वीं के 4 छात्रों की पिटाई, वार्डन और शिक्षक पर आरोप…

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना स्थित नवोदय विद्यालय में छात्र पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं के चार छात्र देर रात मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान हॉस्टल वार्डन राउंड पर पहुंचा और बच्चों के कमरे से हंसी-ठिठोली की आवाज सुनकर अंदर चला गया।
मोबाइल मिलने पर भड़के वार्डन...
कमरे में पहुंचे वार्डन ने छात्रों को मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उसने तुरंत मामले की जानकारी स्कूल के शिक्षक डीके सिंह को दी। आरोप है कि इसके बाद शिक्षक और वार्डन दोनों ने मिलकर चारों छात्रों की छड़ी और रॉड से पिटाई कर दी।
जांच की मांग...
घटना की जानकारी सामने आने के बाद अभिभावकों में नाराजगी है। वे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल विद्यालय प्रबंधन ने इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।