अगस्त के आखिरी दिन बदला मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का अलर्ट…

रायपुर। अगस्त के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल गया है। बस्तर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच अब राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। 31 अगस्त की सुबह रायपुर में तेज बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।
प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट...
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को रायपुर, बिलासपुर समेत सभी 33 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।
5 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला...
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून द्रोणिका दक्षिण की ओर सक्रिय हो चुकी है। इसके चलते 5 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी, खासकर बिलासपुर और उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचलों में। इस दौरान भारी वर्षा के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बस्तर में बिगड़े हालात...
बस्तर संभाग में लगातार तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, विभाग का अनुमान है कि 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश होगी, जबकि 6 सितंबर से बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
 
				 
					


