जशपुर के कामारीमा गांव में फिर जगी रोशनी, सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से ट्रांसफार्मर बदला…

जशपुर| लंबे समय से बिजली संकट झेल रहे बगीचा विकासखंड के ग्राम कामारीमा (वार्ड क्रमांक 11, नागेशिया पारा) के ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैंप कार्यालय की पहल पर यहां नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
पहाड़ी कोरवा समुदाय को मिली राहत...
इस वार्ड में अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण सांप-बिच्छू और विषैले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया था। जैसे ही यह समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय तक पहुंची, तुरंत ही बिजली विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विभाग ने नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में रोशनी लौटा दी।
जनसमस्याओं के समाधान का केंद्र बना सीएम कैंप कार्यालय...
ग्रामीणों ने बिजली बहाली के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। बगीचा में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अब लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का केंद्र बन चुका है। खासकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी शिकायतों पर यहां प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।