रायपुर में नशे का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, तीन डीलर और एक महिला पैडलर गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। गंज थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल तीन कुख्यात डीलर – हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब और दिल्ली से ड्रग्स मंगाकर रायपुर में सप्लाई करता था।
बड़ी बरामदगी...
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि गंज पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, पाँच मोबाइल फोन, 85,300 रुपये नगद और 27.58 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। ये आरोपी दिल्ली से रायपुर में ड्रग्स बेचने आए थे।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना...
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा। पार्टी ने कहा कि सीमा पार से नशे की तस्करी पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। अडाणी के मुंद्रा पोर्ट में हजारों करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देशभर में ड्रग्स और अवैध कारोबार बढ़ रहा है और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है।
बड़े चेहरों पर आ सकती है गाज...
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि ड्रग्स कब से और किस सिंडिकेट के जरिए रायपुर में बेचे जा रहे थे। शुरुआती जांच में इस नेटवर्क से जुड़े कुछ सफेदपोश चेहरों की भी जानकारी सामने आई है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले एक महीने में पुलिस ने ड्रग्स बेचने के अलग-अलग मामलों में 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों की कीमत का माल जब्त किया है।
महिला पैडलर भी गिरफ्तार...
इसी बीच कबीर नगर पुलिस ने हेरोइन सप्लाई नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए एक महिला पैडलर को भी गिरफ्तार किया है। पहले की कार्रवाई में पुलिस 5 आरोपियों से 273.19 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर चुकी थी, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला आरोपी हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया। वह फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराये पर रह रही थी और उसके साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रही थी। पुलिस ने हरप्रीत के कब्जे से 9.5 ग्राम हेरोइन, एक स्कूटर और मोबाइल फोन जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।