छत्तीसगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री साय और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की बैठक…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई।
सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की भागीदारी और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के माध्यम से प्रदेश में विकास की गति को और मजबूत किया जा सकता है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और छात्रवृत्ति योजना...
बैठक में फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि फाउंडेशन अंबिकापुर में 200-300 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और धरमजयगढ़ में 100 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। इन अस्पतालों में 80% मरीजों को पूरी तरह निःशुल्क इलाज मिलेगा।

इसके अलावा फाउंडेशन राज्य के शासकीय विद्यालयों की 20 हजार बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। प्रत्येक छात्रा को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना बालिका शिक्षा को नई दिशा देगी।
क्रेच और शिक्षक प्रशिक्षण...
बैठक में यह भी बताया गया कि फाउंडेशन वर्तमान में राज्य में 400 क्रेच (शिशुगृह) संचालित कर रहा है, जहां छोटे बच्चों को सुरक्षित वातावरण, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है। लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 से 3000 क्रेच तक की जाए।
साथ ही, शिक्षकों के प्रशिक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी संस्थागत प्रयास किए जा रहे हैं।
आजीविका विकास और सामाजिक पहल...
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा धरमजयगढ़ के 42 गांवों में बागवानी, कृषि और पशुपालन के जरिए ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में यह पहल अन्य जिलों तक भी विस्तारित की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव निहारिका बारीक सिंह, सचिव राहुल भगत, शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन, महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।