रमन सिंह पहुंचे पीएम मोदी के दरबार, छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज़…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की विधानसभा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होगा। रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से विधानसभा भवन का लोकार्पण होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा।
इधर, मुलाकात के बीच ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें और तेज़ हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से पहले लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार स्टेट गैरेज में तीन नई मंत्रियों की गाड़ियों की तैयारी भी शुरू हो गई है।
राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा – “कुछ तो होने वाला है, लेकिन अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है।”
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं कि बुधवार सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। अब सबकी निगाहें इसी पल पर टिकी हैं कि क्या सचमुच छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया अध्याय शुरू होने वाला है।