तस्करों की चालाकी, पुलिस ने की नाकाम, इस समान के बीच हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने किया जप्त…
जबलपुर। पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक में कीटनाशक दवाओं के बीच रखकर ले जाया जा रहे 37 लाख रुपए की कीमत के 185 किलो गांजे को पकड़े में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में गांजे से भरा यह ट्रक आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से गांजा लेकर लुधियाना पंजाब जा रहा था, जो की देर रात जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन बायपास के समीप खड़ा हुआ था।
वहीं मुखबिर की सूचना पर माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी लेने पर पाया की ट्रक के अंदर कीटनाशक दवाओं के बीच में गांजे के 95 पैकेट रखे हुए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा देख पुलिस भी दंग रह गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक में रखे हुए गांजे एवं कीटनाशक दवाओं को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने भिलाई के रहने वाले ट्रक मालिक महेंद्र सिंह पर भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई।