गुढ़ियारी में गूंजेगा श्रीकृष्ण नाम – 16वां दही-हांडी महोत्सव 17 अगस्त को, 11 लाख की इनामी राशि…

रायपुर। राजधानी रायपुर का संस्कारों से समृद्ध इलाका गुढ़ियारी एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य दही-हांडी महोत्सव का गवाह बनेगा। सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन 17 अगस्त 2025, रविवार को शाम 4 बजे से अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढ़ियारी में होगा।

इस बार प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए कुल 11 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है। पुरुष दही-हांडी के लिए 7 लाख, महिला दही-हांडी के लिए 2 लाख और ग्रीस युक्त खंभा हांडी के लिए 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार होगा। साथ ही 50 सदस्यों वाली टोली को 11 हजार और 100 सदस्यों वाली टोली को 21 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
देशभर से आएंगी गोविंदा टोलियां...
महोत्सव का आकर्षण अब केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा। ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की नामचीन गोविंदा टोलियां अपनी ताकत और टीमवर्क का प्रदर्शन करने रायपुर पहुंचेंगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और कवर्धा से 30 से ज्यादा स्थानीय टोलियां, जिनमें महिला टीमें भी शामिल हैं, पहले ही पंजीकरण करा चुकी हैं। यह प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क होगी।
सितारों से सजेगा मंच...
इस बार का सांस्कृतिक मंच भी दर्शकों के लिए खास रहेगा। इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन अपनी गायकी से माहौल को सुरमय बनाएंगे, वहीं भजन गायिका गीता बेन रबारी अपनी मधुर भक्ति धारा से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।
राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छत्तीसगढ़ी लोकगायिका पूनम-दिव्या तिवारी भी प्रस्तुति देंगी, जबकि ओडिशा के कलाकार पारंपरिक “घंटा बाजा” पेश करेंगे। ग्रीस युक्त खंभे पर चढ़ने की प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगी।

छोटे से बड़े मंच तक का सफर...
आयोजन के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 2010 में महावीर स्कूल के पास एक छोटे मैदान से हुई थी, जिसमें केवल स्थानीय मोहल्लों की टोलियां हिस्सा लेती थीं। लेकिन साल-दर-साल मिलते सहयोग और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से यह आयोजन अब प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित दही-हांडी महोत्सव बन चुका है। कोरोना काल के कारण दो साल तक कार्यक्रम रुका, लेकिन अब यह अपने 16वें संस्करण में पूरी भव्यता के साथ लौट आया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम...
हजारों दर्शकों और प्रतिभागियों की सुविधा के लिए समिति ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं। पुलिस बल की तैनाती, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस की सुविधा मौके पर उपलब्ध रहेगी। समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित टोली की होगी।