छत्तीसगढ़: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठीघर में चोरी, 15 किलो की पीतल की हाथी मूर्ति गायब!

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित आवास ‘कोठीघर’ में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिंहदेव इस समय विदेश दौरे पर हैं और घटना की जानकारी उनके निजी मैनेजर ने अंबिकापुर पुलिस को दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, चोरों ने कोठीघर परिसर से करीब 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ली। यह मूर्ति परिसर के पोर्च में रखी गई थी और काफी समय से वहां मौजूद थी। चोरी की यह वारदात 3 अगस्त की रात को अंजाम दी गई।
कोठीघर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी...
कोठीघर एक ऐतिहासिक और प्राचीन महलनुमा भवन है, जहां कई कीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं संग्रहित हैं। यहां निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी रहती है। इसके बावजूद चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस को शक है कि इतनी भारी मूर्ति को उठाकर ले जाने में किसी वाहन का उपयोग किया गया होगा। इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि सुराग मिल सके।
कबाड़ माफिया पर शक, पुलिस की पैनी नजर...
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की इस घटना के पीछे कबाड़ चोरों का हाथ हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह मूर्ति कबाड़ में बेचने के लिए तो नहीं चुराई गई।
बता दें कि अंबिकापुर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बाइक चोरी, घरों में सेंधमारी और कबाड़ की चोरी जैसी वारदातें आम हो गई हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में कबाड़ गोदामों पर छापेमारी भी की गई थी।
जांच जारी, अब तक सुराग नहीं...
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सिंहदेव परिवार की संपत्ति से हुई यह चोरी कितनी जल्दी सुलझती है।
खबर में अपडेट जारी है…