भारत को ट्रंप की धमकी: रूस से तेल खरीदा तो बढ़ेगा टैरिफ, कहा…

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत रूस से भारी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है और उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच भी रहा है। ट्रंप ने इसे यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने जैसा बताया और चेतावनी दी कि भारत पर अब अमेरिका टैरिफ बढ़ाने जा रहा है।
"भारत को फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में लोग मर रहे हैं" – ट्रंप...
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा-
“भारत न केवल रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल को मुनाफे के साथ ओपन मार्केट में बेच रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसलिए मैं भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा हूं।”
हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह टैरिफ कितने प्रतिशत बढ़ाया जाएगा, लेकिन संकेत दिया कि यह बढ़ोतरी “काफी बड़ी” हो सकती है।
25% टैरिफ की भी दे चुके हैं चेतावनी...
पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत से आयातित सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत को इस व्यवहार के लिए अमेरिका की ओर से “अतिरिक्त दंड” भी झेलना पड़ सकता है।
भारत सरकार का रुख साफ – तेल खरीद जारी रहेगा...
इस बीच भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया है कि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। भारत का यह रुख ट्रंप के बयानों के बावजूद बदलेगा नहीं।
3 अगस्त को ट्रंप के सहयोगी और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने भी भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को आर्थिक रूप से मज़बूती दे रहा है।
"डेड इकोनॉमी" वाला बयान भी दोहरा चुके हैं ट्रंप...
ट्रंप पहले भी भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उन्होंने भारत-रूस को “डेड इकोनॉमी” करार देते हुए कहा था,
“मुझे फर्क नहीं पड़ता भारत और रूस क्या करते हैं, वे अपनी डूबती हुई अर्थव्यवस्था को साथ ले जाएं, मुझे कोई मतलब नहीं।”