बैग के वजन पर बहस… और एयरपोर्ट पर टूटी लात-घूंसे की बरसात!

श्रीनगर| श्रीनगर एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। यह घटना 26 जुलाई को फ्लाइट SG-386 (श्रीनगर से दिल्ली) के बोर्डिंग गेट पर हुई। मामले ने तूल पकड़ लिया है और एयरलाइन ने संबंधित सैन्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।
स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि मारपीट की घटना में चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है, वहीं दूसरे की नाक और मुंह से खून बहने लगा। एयरलाइन ने पीड़ितों का इलाज करवाया और अब आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
क्या है विवाद की जड़?
स्पाइसजेट के मुताबिक, मामला केबिन बैगेज को लेकर शुरू हुआ। सेना अधिकारी के पास दो बैग थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि नियमों के अनुसार अधिकतम 7 किलो तक की अनुमति है। जब ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क चुकाने को कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गए। CISF द्वारा रोके जाने के बाद उन्होंने कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
वीडियो में क्या दिख रहा?
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपी अधिकारी को लाल टी-शर्ट और नीली जींस में ग्राउंड स्टाफ पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक कर्मचारी को लात मारते और थप्पड़ मारते नजर आते हैं। बाद में CISF जवान ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
सेना और एयरलाइन का बयान...
सेना ने घटना पर संज्ञान लिया है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और नागरिक जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है। वहीं, स्पाइसजेट ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले को कानूनी अंजाम तक ले जाएगी।