रायपुर में पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर FIR, जाने पूरा मामला…

रायपुर: राजधानी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व महिला थाना प्रभारी बेदवती दरियों, एएसआई शारदा वर्मा और महिला आरक्षक फगेश्वरी कंवर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज की गई है। मामला पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग के दौरान हुए विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता बोली – "मेरी बात तक नहीं सुनी, पुलिस ने ही पीटा"
पीड़िता का कहना है कि जब वह पति से जुड़े विवाद को लेकर काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंची, तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने न केवल उसका पक्ष अनसुना किया, बल्कि गले और पीठ पर डंडों से मारपीट भी की। उसके अनुसार, चोट के निशान अब भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
FIR कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज...
पहले पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, कोर्ट में गुहार लगाने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। साथ ही, पीड़िता के पति आसिफ अली के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
रिश्वत मामले में पहले ही निलंबित हैं दरियों...
गौरतलब है कि बेदवती दरियों पहले से ही निलंबन की स्थिति में हैं। हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उस मामले में विभागीय कार्रवाई पहले से जारी है।
पुलिस जांच में जुटी...
फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और सभी संबंधित पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में आंतरिक अनुशासन और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।