नारायणपुर की बेटियों के मामले पर बोले मुख्यमंत्री साय: महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की तीन बेटियों से जुड़ी संवेदनशील घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। यह मामला तब सामने आया जब इन युवतियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और नौकरी का झांसा देकर दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो कैथोलिक ननों के माध्यम से आगरा ले जाया जा रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण की आशंका सामने आई है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और यह अब न्यायालयीन प्रक्रिया में है।
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ इस मामले में काम कर रही है। कानून अपना कार्य करेगा और सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने दोहराया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय, समावेशी राज्य है जहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं।
सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर की बेटियों जैसे मुद्दों पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से बचा जाना चाहिए, खासकर जब विषय हमारी बेटियों की सुरक्षा का हो।