रेत माफिया और पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने की आत्महत्या, वीडियो ने खोले कई राज

मध्यप्रदेश में रेत माफिया की दहशत और पुलिस प्रताड़ना से दुखी ASI ने दी जान, वायरल वीडियो से हड़कंप
एमपी के दतिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पुलिस विभाग और स्थानीय रेत माफिया के बीच कथित गठजोड़ को उजागर कर दिया है। गोदन थाने में पदस्थ 51 वर्षीय ASI प्रमोद पवन ने पुलिस आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने कई वीडियो रिकॉर्ड किए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन वीडियो में प्रमोद पवन ने थाने के प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, ड्राइवर रूप नारायण यादव और थरेट थाने के प्रभारी अंफसुल हसन पर मानसिक प्रताड़ना, जातिगत भेदभाव और जान से मारने की धमकियों के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रमोद ने खुलासा किया कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के बाद से उनकी जिंदगी नर्क बन गई थी। न तो उन्हें स्टेशन छोड़ने दिया गया, न ही जरूरी सरकारी दस्तावेज बनवाने की अनुमति मिली। उन्हें रोजाना जातिसूचक गालियां दी जाती थीं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
उन्होंने स्थानीय माफिया बबलू यादव का भी नाम लिया, जिसने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दी थी। साथ ही, अवैध जुआ-सट्टा अड्डों और हत्या मामलों में पुलिस की संलिप्तता का भी आरोप लगाया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी भदौरिया और कांस्टेबल यादव को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।