रायपुर रेलवे स्टेशन में एक्सेलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग तेज़

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति (एससीएसी) की पहली बैठक 20 जुलाई 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर. पी. मंडल ने की। यह बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, जिसमें रेलवे अधिकारियों और समिति सदस्यों ने यात्री सुविधाओं पर गंभीर चर्चा की।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ पदाधिकारियों — राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह, चेयरमेन जितेन्द्र दोशी और कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल — ने बैठक की जानकारी दी। आर. पी. मंडल ने बताया कि रेलवे की उपलब्धियों में एससीएसी के सदस्यों के सुझावों की अहम भूमिका रही है।
बैठक में एससीएसी सदस्य जयराम कुकरेजा ने यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई अहम सुझाव दिए। उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन में एक नया एक्सेलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग रखी, जिससे यात्रियों खासकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को राहत मिले। साथ ही उन्होंने आरक्षण काउंटर में कैश और ऑनलाइन सुविधा वाले एक अतिरिक्त काउंटर जोड़ने की आवश्यकता बताई।
कुकरेजा ने यह भी सुझाव दिया कि कोरोना काल में बंद की गई वरिष्ठ नागरिकों की किराया छूट को फिर से लागू किया जाए। इसके अलावा, ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों और समान बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की।