भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया बहिष्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी और बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का मुद्दा गरमाया रहा। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया और दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में बयान देते हुए कहा,
“आज भूपेश बघेल के बेटे का जन्मदिन है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के दबाव में की जा रही है। ईडी का डर सदन के बाहर साफ दिख रहा है।”
कांग्रेस विधायकों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सदन छोड़ दिया। विधानसभा से वॉकआउट के बाद डॉ. महंत ने कांग्रेस विधायकों के साथ अपने कक्ष में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे।
ईडी द्वारा चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
विधानसभा में इस मुद्दे ने सियासी तकरार को और तेज कर दिया है। कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग बताया, वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
भूपेश बघेल ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि,
“जन्मदिन पर जो तोहफा मिला है, उसे ताउम्र याद रखूंगा।”