छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री ने 151 नए वाहनों को किया रवाना, जल्द मिलेंगी 851 एंबुलेंस…

रायपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज 151 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा गया है, जिससे विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुँच बेहतर हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पुराने और अनुपयोगी वाहनों को हटाकर अत्याधुनिक नए वाहन सेवा में शामिल किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और आमजन तक भरोसेमंद इलाज पहुँच सकेगा।”

सीएम साय ने बताया कि आने वाले समय में राज्य को कुल 851 नई एंबुलेंस मिलने जा रही हैं। इनमें:
- 375 एंबुलेंस 108 आपातकालीन सेवाओं के लिए
- 30 एंबुलेंस ग्रामीण चलित चिकित्सा इकाइयों हेतु
- 163 ‘मुक्तांजली’ शव वाहन निःशुल्क सेवा के अंतर्गत
शामिल हैं।
साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘प्रधानमंत्री जन मन योजना’ के तहत 30 एंबुलेंस विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे इन समुदायों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वाहन जिला और विकासखंड स्तर के अधिकारियों व मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेंगे, जिससे निरीक्षण, शिविर आयोजन, आपातकालीन हस्तक्षेप व दूर-दराज़ तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान होगी। इससे प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र अधिक उत्तरदायी, सक्रिय और परिणामोन्मुखी बनेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार जनस्वास्थ्य सुविधाओं को हर स्तर पर बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने इस पहल को मैदानी स्वास्थ्य अमले के लिए “विशेष सौगात” बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।