बिलासपुर में 16 वर्षीय किशोर की चाकू से हत्या, तीन भाइयों और चाचा पर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 16 वर्षीय किशोर सुमित बांधे की तीन सगे भाइयों और उनके चाचा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनीबस्ती की है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।
घटना दोपहर 1:45 बजे की है जब सुलभ शौचालय के पास आर्यन रात्रे और सूरज भास्कर के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सूरज, अपने दो नाबालिग भाइयों और चाचा छोटू भास्कर के साथ आर्यन पर हमला करने पहुंचा। इसी बीच, किशोर सुमित बांधे भी मौके पर पहुंच गया। हमलावरों को लगा कि सुमित बीच-बचाव करने आया है, और सूरज ने घर से लाए सब्जी काटने वाले चाकू से सुमित के सीने में वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सुमित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सूरज भास्कर (19) और उसके दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चाचा छोटू अभी फरार है।
हत्या से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी, जिसे समय रहते दमकल कर्मियों ने काबू में कर लिया। इस पर अलग से आगजनी का केस दर्ज किया गया है।