विधायक छात्रावास विवाद: खराब खाने पर बवाल, विधायक गायकवाड़ पर हमला का आरोप

मुंबई के चर्चगेट स्थित विधायक छात्रावास में हुए विवाद ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचा दी है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ पर कैंटीन कर्मचारी से मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है। मरीन ड्राइव पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ गैर-संज्ञेय (NC) अपराध दर्ज किया है, हालांकि अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।
वायरल वीडियो में गायकवाड़ को बासी और खराब भोजन की शिकायत पर कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करते और कथित रूप से हाथापाई करते देखा गया। यह वीडियो राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक गलियारों में आलोचना तेज हो गई।
फडणवीस का सख्त रुख:
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि “शिकायत जरूरी नहीं, पुलिस स्वतः कार्रवाई कर सकती है।” यह बयान गृह राज्य मंत्री की उस टिप्पणी के उलट था जिसमें लिखित शिकायत की आवश्यकता जताई गई थी।
कैंटीन का लाइसेंस निलंबित:
इस बीच, महाराष्ट्र एफडीए ने कैंटीन संचालन कर रही अजंता कैटरर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान दाल, पनीर, सेजवान चटनी और दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट दो सप्ताह में आने की संभावना है।
गायकवाड़ की सफाई और विवाद:
विधायक गायकवाड़ ने कहा कि उनका गुस्सा खराब भोजन को लेकर था, जो कई विधायकों को परोसा गया। लेकिन उनकी प्रतिक्रिया की आलोचना हो रही है। पीड़ित कर्मचारी को गृहनगर भेज दिया गया है, जबकि कैटरर्स का कहना है कि ऐसे मामलों को सुलझाने की जिम्मेदारी विधायी समितियों की होती है।