CM विष्णुदेव साय ने मैनपाट में लगाया बरगद का पौधा, बोले- “हरियाली है धरती का श्रृंगार”

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मैनपाट में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत बरगद का पौधा लगाया। यह पौधारोपण पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में किया गया। इस मौके पर सीएम साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हरियाली है धरती का श्रृंगार, हरित धरा जीवन की पहचान।”
बता दें कि मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग अभ्यास से हुई। मुख्यमंत्री साय के साथ भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, सभी मंत्री, सांसद और विधायक योगाभ्यास में शामिल हुए।
योग शिक्षक ने सभी नेताओं को फेफड़ों को स्वस्थ रखने वाले आसनों की जानकारी दी, जिसे सभी नेताओं ने गंभीरता से फॉलो किया। योग अभ्यास के जरिए सभी को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्फूर्ति का अनुभव हुआ।
शिविर में आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मैनपाट पहुंचने की भी संभावना है। उनके आगमन से शिविर में और भी गतिविधियां तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री का यह पौधारोपण और योग सहभागिता न केवल पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि भाजपा के संगठनात्मक प्रशिक्षण में अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को भी रेखांकित करता है।