बीजापुर मुठभेड़ में हिडमा का करीबी नक्सली कमांडर ढेर, 8 लाख का इनामी था कन्ना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में मारा गया। यह वही नक्सली था जिस पर राज्य सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
यह मुठभेड़ 4 जुलाई से इंद्रावती टाइगर रिजर्व (नेशनल पार्क) क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। इस ऑपरेशन में DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, कोबरा बटालियन 202 और 210, और CRPF की यंग प्लाटून की टीमों ने हिस्सा लिया। ऑपरेशन के दौरान कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और इसी दौरान जवानों को एक वर्दीधारी शव मिला, जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में की गई।
कन्ना, माओवादी कमांडर माड़वी हिडमा का करीबी और स्नाइपर था। वह टेकलगुड़ियम और धरमारम जैसे बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहा है। उसकी मौत को सुरक्षा बलों ने नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना है।
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामान:
- 1 नग .303 रायफल और 5 जिंदा कारतूस
- AK-47 की मैगजीन और 59 राउंड
- नक्सली वर्दी की एक जोड़ी
- डेटोनेटर, वायर, सेफ्टी फ्यूज
- पिट्ठू बैग, रेडियो और नक्सली साहित्य