छत्तीसगढ़ में दिखने लगा ‘पीएम सूर्य घर योजना’ का असर, बिजली बिल से राहत और ऊर्जा में आत्मनिर्भरता

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना का असर अब छत्तीसगढ़ में भी व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत देना और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि लोगों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बना रही है।
सक्ती जिले के बाराद्वार निवासी यशवंत कुमार राठौर इस योजना के लाभार्थियों में शामिल हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है। राठौर के अनुसार, गर्मियों में इससे प्रतिदिन औसतन 18 यूनिट और बारिश के मौसम में 10 यूनिट तक बिजली उत्पन्न हो रही है।
राठौर बताते हैं कि इस सिस्टम के जरिए उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है। साथ ही जो अतिरिक्त बिजली पैदा होती है, उसका वित्तीय लाभ भी उन्हें मिल रहा है। उन्होंने इसे पर्यावरण अनुकूल और आर्थिक रूप से लाभदायक योजना बताया और अन्य नागरिकों से भी इस योजना से जुड़ने की अपील की।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकता है। केंद्र और राज्य सरकार की यह संयुक्त पहल अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।