लालपुर शराब दुकान में मिलावटी शराब का बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी 22 दिन बाद गिरफ्तार, पूछताछ में लिए कई चौकाने वाले नाम…

रायपुर। जिला आबकारी विभाग और फ्लाइंग स्क्वॉड की संयुक्त कार्रवाई में लालपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में बड़े स्तर पर मिलावटखोरी का मामला सामने आया है। 13 जून को की गई छापेमारी में दुकान से 265 पेटी मिलावटी शराब बरामद की गई थी, वहीं 34 पेटी बिना होलोग्राम वाली गोवा स्पेशल व्हिस्की भी जब्त की गई थी।
इस मामले के फरार मुख्य आरोपी शेखर बंजारे को करीब 22 दिन बाद अभनपुर के परसट्टी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
चार महीने से चल रहा था मिलावट का खेल...
आरोपी शेखर ने बताया कि पिछले चार महीने से दुकान में सुनियोजित तरीके से मिलावटी शराब बेची जा रही थी। दुकान के पास ही बनाए गए गोदाम में सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचा जाता था। इस दौरान शराब ले जाते वक्त सीसीटीवी कैमरे जानबूझकर बंद कर दिए जाते थे, ताकि किसी को कोई सबूत न मिले।
सिंडिकेट बनाकर किया जा रहा था गोरखधंधा...
पूरी टीम सिंडीकेट की तरह मिलावटखोरी में शामिल थी। आरोपी के मुताबिक दुकान के सभी कर्मचारी सस्ती शराब को महंगे ब्रांड में पैक कर बेचते थे। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्किल के आबकारी अधिकारियों को भी इस पूरे खेल की जानकारी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिना होलोग्राम की शराब बाहरी राज्यों से मंगवाई गई...
34 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बिना होलोग्राम के मिली थी, जिसे बाहरी राज्यों से मंगवाया गया था। इसके अलावा मिलावटी शराब के ढक्कन और बोतलें लोकल मार्केट से जुटाई जाती थीं।
12 लाख से ज्यादा की रकम भी गायब...
जांच के दौरान टीम को शराब काउंटर से 12,10,480 रुपए की रकम भी गायब मिली थी, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी है। मामले में वित्तीय अनियमितता को देखते हुए सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है।
इन ब्रांड्स में मिलावट की पुष्टि...
- कैप्टन क्लब व्हिस्की – 95 पेटी (प्रत्येक में 48 बोतल, 180ml)
- सिंडिकेट वेनेसा – 59 पेटी
- जम्मू स्पेशल स्पेशल – 86 पेटी
- गोवा स्पेशल चाइनीज – 25 पेटी
फिलहाल आबकारी विभाग पूरे नेटवर्क की जांच में जुटा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में और भी बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।