57 साल बाद अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर होगी बात

PM Modi Argentina Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर शाम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यह दौरा खास है क्योंकि 57 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर अर्जेंटीना गए हैं। हालांकि पीएम मोदी 2018 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां आए थे, लेकिन यह उनकी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा है।
ब्यूनस आयर्स स्थित एज़ीज़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जैसे ही वह होटल पहुंचे, वहां भारतीय समुदाय ने “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों से जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस स्वागत को और खास बना दिया।
इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। बातचीत में व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर विशेष फोकस रहेगा।
भारत और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंध 1949 में शुरू हुए थे, लेकिन उच्च स्तरीय यात्राएं सीमित रही हैं। इस दौरे को दोनों देशों के बीच भरोसे और सहयोग को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि PM Modi Argentina Visit से भारत की लैटिन अमेरिका में भूमिका और प्रभाव बढ़ेगा। अर्जेंटीना लिथियम जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और भारत के लिए ऊर्जा साझेदारी में अहम भूमिका निभा सकता है। यह यात्रा सिर्फ रणनीतिक ही नहीं, सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक बन गई है।