BIG BREAKING: आबकारी के हत्थे चढ़ा, लालपुर का भगोड़ा सुपरवाइजर, खुलेंगे कई राज…

रायपुर। राजधानी रायपुर के लालपुर शराब दुकान में फर्जीवाड़ा कर आबकारी विभाग व BIS कंपनी के आंखों में धूल झोंकने वाला भगोड़ा सुपरवाइजर चैतराम बंजारे उर्फ शेखर बंजारे आबकारी विभाग के हाथों चढ़ गया है। आबकारी विभाग व BIS कंपनी ने कई दिनों से भगोड़े सुपरवाइजर चैतराम बंजारे उर्फ शेखर बंजारे को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था कई जगह सघन तलाशी अभियान भी चल रही थी। दोस्त व रिश्तेदारों से गुपचुप तरीके से पूछताछ भी की जा रही थी। लेकिन भगोड़े सुपरवाइजर का कहीं कोई पता ठिकाना नहीं चल रहा था।
वही आज BIS कंपनी के अधिकारियों ने मुखबिरी की सूचना पर उसके घर (रायपुर के मन स्थिति पर्सिडीह) पर दबिश दिया। तो शेखर बंजारे वहीं मौजूद था। BIS कंपनी के अधिकारी उसे आबकारी विभाग के उड़न दस्ता टीम को सौंप चुकी है वहीं आबकारी पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है अनुमान लगाया जा रहा है कि अब शेखर बंजारे अपने सिंडिकेट के हर सदस्यों का नाम उजागर करेगा। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में BIS कंपनी के अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान था। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की आबकारी विभाग या कंपनी के अधिकारी आरोपी से पैसों की वसूली कबतक और कैसे करते हैं।