Chhattisgarh
CG Transfer : छत्तीसगढ़ में देर रात 58 मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला, देखें किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने देर रात 58 मेडिकल अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक गार्गी यदु को धमतरी मेडिकल अफसर के पद पर पोस्ट किया गया है। सिविल अस्पताल कुरूद में पदस्थ यू एस नवरत्न को गरियाबंद के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं. जारी सूची में गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर केके सहारे रायपुर संचनालय में प्रभारी संचालक बनाए गए हैं। हमेशा रजिस्टर में ड्यूटी दिखाने वाले महिला चिकित्सक ने स्वयं के व्यय पर राजनांदगांव जिला चिकित्सालय तबादला करवा लिया है. दो नए मेडिकल ऑफिसर गरियाबंद जिले में पदस्थ किए गए हैं.


