एक बार फिर कोरोना ने इन देशों में मचाई तबाही, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, गाइडलाइन जारी…
नई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना ने चाइना, जापान और अमेरिका सहित अन्य देशों में तबाही मचाई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। चीन में कोरोना के बढ़ते केस ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आ रहे कोरोना आंकड़ों के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसे देखते हुए आज बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर एक समीक्षा बैठक करेंगे।
वही इस बढ़ते केसेस को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही प्रदेश में सैंपल जांच में तेजी लाने निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही आगे स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि कल ही छत्तीसगढ़ कोरोना से पूरी तरह मुक्त हुआ था। साथ ही आगे सिंहदेव ने 5 fold स्टैरेटजी पर फोकस करने को भी कहा है।
बता दें कि चीन में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. महामारी विशेषज्ञों का चीन में कोरोना विस्फोट को लेकर किया जा रहा दावा चौंकाने वाला है. दावा किया जा रहा है कि अगले 90 दिनों चीन की 60 फीस आबादी कोरोना की चपेट में होगी।
बता दें कि विश्वभर में एक हफ्ते में कोरोना के 35 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस चिट्ठी में मंत्रालय की ओर से जून में जारी की गई निगरानी की संशोधित प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया गया है। इसके मुताबिक नए वैरिएंट की चुनौती को लेकर जल्दी जांच, आइसोलेशन, टेस्टिंग और संदिग्ध तथा पाजिटिव मामलों के सही प्रबंधन पर जोर दिया गया है। राजेश भूषण के मुताबिक मौजूदा वैरिएंट के रुझानों की निगरानी बहुत महत्वपूर्ण है।