पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर कारोबारी के घर पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा, हर एक मदद का जताया भरोसा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहीं है। आपको बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी की हत्या कर दी गई। व्यापारी का नाम दिनेश मिरानिया है, जो समता कॉलोनी के रहने वाले थे। दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। जहां आतंकियों ने उनकी जान ले ली।
आतंकी हमले में दिनेश मिरानिया की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन देर रात जम्मू कश्मीर रवाना हो गए। कारोबारी के रिश्तेदार ने बताया कि, दिनेश भागवत कथा के आयोजन में शामिल होने वहां गए थे। वहीं, अभी खबर आ रही है कि, आज रायपुर कारोबारी का शव श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा।
इस सब के बीच मंत्री टंकराम वर्मा मृतक कारोबारी के घर पहुंचे। उन्होंने उनके परिवार वालों से मुलाकात की और परिवारजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना व्यक्त की साथ ही सरकार से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, दिनेश मिरानिया का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरकार ने रायपुर जिला प्रशासन को दिए जरुरी निर्देश दिए है।
सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि, कारोबारी दिनेश मिरानिया पर हमले की बात पता चलते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था। आसपास पड़ोसियों ने पूछताछ की गई. पता चला कि 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी। कारोबारी अपनी पत्नी, बेटे शौर्य और बेटी के साथ घूमने गए थे, इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि वे 7-8 अप्रैल से ही कश्मीर के दौरे पर हैं. वे छुट्टियां मनाने वहां गए थे।