पत्रकार की जान को खतरा, नशे में धुत कैटरर ने किया जानलेवा हमला, फिर दी जान से मारने की धमकी…

रायपुर। राजधानी में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित JNR कैटरर्स के संचालक अजय महापात्र, जो ‘गरम मसाला 420’ नाम से इंस्टाग्राम पर ब्लॉगर भी है, ने शराब के नशे में धुत होकर एक युवा पत्रकार के साथ सरेआम गाली-गलौज की और अपनी नीली रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (क्रमांक MP 18 CA 0965) से कुचलने की कोशिश की।
घटना के बाद तेलीबांधा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अजय महापात्र को VIP चौक के पास से गिरफ्तार किया। लेकिन थाने में पहुंचने के बाद कथित तौर पर राजनीतिक और सामाजिक रसूखदारों के दबाव में आकर पुलिस ने जबरन समझौता करवाया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि अगले ही दिन अजय महापात्र ने फिर से नशे की हालत में पीड़ित पत्रकार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर पत्रकार ने पहले हुए समझौते को रद्द कराया और थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोबारा सक्रियता दिखाते हुए आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर उसे फिर से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
यह पहली बार नहीं है जब अजय महापात्र कानून के शिकंजे में आया हो। इससे पहले भी वह एक क्लब में हुए विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा चुका है। क्लब से निकाले जाने पर उसने हाईवे पर खुलेआम मारपीट की थी। उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसकी दबंगई और आपराधिक प्रवृत्ति साफ नजर आई थी।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से स्पष्ट है कि अजय महापात्र एक आदतन अपराधी और हिंसक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो नशे और रसूख के बल पर कानून को चुनौती दे रहा है। उसकी हरकतें न केवल पत्रकारों बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी हैं।