Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत! श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा…
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस रोज नए खुलासे कर रही हैं. एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) रिपोर्ट निकाली है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में सामने आया है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन (18 और 19 मई को) महरौली के छतरपुर में थी. 18 मई को आफताब ने श्रद्धा के मोबाइल से कई फोन भी किए थे और सामने से भी कई फोन आए थे. वहीं, 19 मई को फोन से कोई कॉल या मैसेज नहीं हुआ था।
मोबाइल की सीडीआर से ही पुलिस को लास्ट लोकेशन के बारे में पता चला. हालांकि, सूत्रों ने यह साफ नहीं किया है कि आफताब ने श्रद्धा के फोन से किसको फोन किया था और उस फोन पर किसके फोन आए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि श्रद्धा के फोन की लोकेशन कत्ल वाले दिन, जिस घर में वारदात हुई उसके पास की ही थी।
OLX के जरिये बेचा गया था श्रद्धा का फोन...
सूत्रों ने बताया कि 19 मई की रात को ही श्रद्धा का फोन बंद हो गया था. पुलिस इसे श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा एविडेंस मान रही है. यह आफताब को सजा दिलाने में बड़ा सबूत साबित हो सकता है. वहीं, आरोपी आफताब ने हत्या के चार महीने बाद अपना मोबाइल बदला था. आरोपी ने पुराना मोबाइल ओएलएक्स (OLX) पर बेच दिया था और उसी नंबर का सिम लिया था. पुलिस ने इस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी श्रद्धा का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है।
हथियार को लेकर बड़ा खुलासा...
इससे पहले मामले में खुलासा हुआ था कि श्रद्धा (Shraddha Walkar) की डेड बॉडी के टुकड़े करने के लिए आरोपी आफताब पूनावाला ने चाइनीज चौपर (Chinese Chopper) का इस्तेमाल किया था. उसने नार्को टेस्ट के दौरान कथित तौर पर बताया था कि जिस आरी से श्रद्धा के शव को काटा, उस आरी को गुरुग्राम में दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेक दिया था।