हनुमान जयंती 2025 : आज बजरंगबली का आशीर्वाद पाने का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा की विधि और महत्व

Hanuman Jayanti 2025: आज 12 अप्रैल को देशभर में बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है. यह दिन प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त और संकटों को हरने वाले बजरंगबली के जन्मदिवस के रूप में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जाता है.
कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?
हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ और उपासना का खास महत्व है. आज पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7:34 से 9:12 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरा मुहूर्त शाम 6:46 से रात 8:08 बजे तक रहेगा. इन समयों में पूजा या कोई शुभ कार्य शुरू करना अत्यंत फलदायी माना गया है.
हनुमान जयंती का धार्मिक महत्व
बजरंगबली को भक्ति, शक्ति और सेवा का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि उनकी आराधना से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. वे अष्ट सिद्धियों और नव निधियों के स्वामी हैं. इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ बेहद फलदायक माना गया है. साथ ही, भगवान राम और माता सीता की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि हनुमान जी की भक्ति श्रीराम के बिना अधूरी है.
कैसे करें पूजा?
सुबह स्नान कर लाल या पीले वस्त्र पहनें. फिर हनुमान जी को सिंदूर, चोला, तुलसी दल, लाल फूल और बूंदी के लड्डू अर्पित करें. इसके बाद पाठ करें और अंत में पूजा में हुई भूलों के लिए क्षमा मांगें. कई भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं.
जरूर करें ये उपाय
बता दें कि आज के दिन हल्दी का दान करने से आर्थिक लाभ मिलता है. साथ ही, हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है, जिससे वे शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.