National
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज़, दिल्ली HC ने ED से मांगा जवाब…
दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब तलब किया है. सत्येंद्र जैन ने हाल में निचली अदालत की ओर से जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट का रुख अपनाया था. ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से जांच चल रही है।
सत्येंद्र जैन के मुताबिक, उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है. उन्होंने अदालत से कहा था कि वह ऐसी स्थिति में नहीं है कि गवाहों को प्रभावित कर सकें और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकें।