राज ठाकरे का बड़ा बयान : मस्जिदों में लगे लाऊड स्पीकर को लेकर कही यह बात…
मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर मामले में एक बार फिर से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का आक्रामक रूख दिखाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, अगर अभी कुछ दिनो में मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते हैं तो हम ट्रक ले जाकर हनुमान चालीसा बजाएं. बता दें कि राज ठाकरे रविवार को गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड पहुंचे थे और बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई के सभी बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. मनसे प्रमुख ने कहा कि मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर MNS के आंदोलन की वजह से उतारे गए।
राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को कहा कि मस्जिदों पर जहां भी आपको अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगे दिखाई दें, आप पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस अगर आपकी शिकायत नहीं सुनती है तो पुलिस स्टेशन के बाहर भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं. उन्होंने कहा कि मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की इच्छा बालासाहब ठाकरे की थी, उनकी इस इच्छा को हमने पूरा किया।