कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने की 700 कार्यकर्ताओं के साथ BJP की सदस्यता ग्रहण…
श्योपुर। एक तरफ जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के मध्यम से लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस जुड़ने के बजाए टूट रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। श्योपुर के विजयपुर के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने BJP का दामन थाम लिया है।
बता दें कि पूर्व विधायक मेवरा के साथ 700 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी को पार्टी की सदस्या दिलाई है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने गले में गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी छोड़कर पूर्व विधायक मेवरा बसपा से चुनाव लड़े थे। बाद में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अब फिर बीजेपी में घर वापसी की है।
कल नरेंद्र सलूजा ने थामा था बीजेपी का दामन...
कल कांग्रेस के बड़े नेता और कमलनाथ के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस नाम पर (कमलनाथ) मेरे धर्म के लोगों की हत्या करने का आरोप हो उसके साथ मैं कैसे काम सकता।