CG : महतारी वंदन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, विपक्ष ने मंत्री को घेरा, जवाब से असंतुष्ठ होकर किया वॉकआउट

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज महतारी वंदन योजना का मुद्दा जोर शोर से गूंजा। विपक्ष के सदस्यों ने इस योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभागीय मंत्री को जमकर घेरा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विपक्ष के सवालों का संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई जिससे नाराज होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा में आज ज्यादातर प्रश्न महिला बाल विकास विभाग से संबंधित महतारी वंदन योजना, आंगनबाड़ी भवन , मुख्यमंत्री कन्या विवाह और दिव्यांग जनों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में पूछे गए। इस दौरान विपक्ष के अलावा सत्ता पक्ष के विधायक भी अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने प्रश्नकाल में पूछा कि वर्ष 2023 , 24 में ऐसे कितने आवेदक हैं जिन्हें आवेदन के बाद भी महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिला है। मंत्री ने ऐसे लोगों की संख्या 3971 बताया, कांग्रेस सदस्य उमेश पटेल ने जानना चाहा कि इन्हें कब तक राशि मिल जाएगी और पूरे 12 महीने की राशि मिलेगी या नहीं। विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि इन आवेदकों के बैंक खाते में कुछ समस्या है जिसे दूर कर जल्द उन्हें भुगतान किया जाएगा, उन्होंने बताया कि जिस महीने से इनका नाम पात्रता सूची में आयेगी उसी माह से उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। कांग्रेस विधायकों ने इसे महतारी के अधिकारों का हनन बताते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। विभागीय मंत्री उन्हें जवाब देने का प्रयास करती रही परन्तु विपक्ष की नारेबाजी जारी रही अंततः असंतुष्ठ सभी कांग्रेस विधायको ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।