ChhattisgarhRaipur
		
	
	
CG : रिहा होने के बाद फिर विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ FIR दर्ज…जानिए क्या है मामला

रायपुर: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए विधायक देवेंद्र यादव की अब भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, लगभग 6 महीने के बाद कल शाम विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। इस दौरान उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं ने ने सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया। जिस वजह से काफी जाम की स्थिति बन गई थी। इसी मामले को लेकर गंज थाना के BNS की धारा 126(2), 3(5) तलक तहत विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इन 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
शिबली मेराज खान
देवेन्द्र यादव
सुबोध हरितवाल
शांतनु झा
आकाश शर्मा
शोएब ढेबर
अतीक मेमन
फराज
फरदीन खोखर
अनवर हुसैन
शेख वसीम
नीता लोधी
बाबी पांडे
 
				 
					


