ChhattisgarhRaipur
सरकारी दफ्तरों में 3 स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब मिलेगी छुट्टी
![](https://nationupdate.in/wp-content/uploads/2025/02/image_750x_66d2dc5f7237c-r11uihbo9egda859bdkm99saqdr9ppxi20xalx1r52.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने आदेश पत्र जारी कर छुट्टियों की घोषणा की है.
जारी आदेश के मुताबिक, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त 2025, महाष्टमी पर 30 सितंबर 2025 और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश रहेगा. हालांकि, यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगा.
![](https://img.ind24.tv/news/contant/414bcbd8-e88e-404c-a871-16fe9cf36cc3.jpeg)